तीन साल के बच्चे का शव कुएं से मिला
तीन वर्ष पूर्व भेलवाटांड़ स्थित इसी कुएं से दो भाई-बहन का शव मिला था. इनकी हत्या के आरोप में बकसपूरा गांव की ही शबनम (पति मो. महफूज) और उसका पुत्र मजीद जेल की हवा खा चुके हैं. आज भी बच्चे का शव मिलने के बाद शबनम वहां पहुंची पुलिस की जीप में खुद जाकर बैठ […]
तीन वर्ष पूर्व भेलवाटांड़ स्थित इसी कुएं से दो भाई-बहन का शव मिला था. इनकी हत्या के आरोप में बकसपूरा गांव की ही शबनम (पति मो. महफूज) और उसका पुत्र मजीद जेल की हवा खा चुके हैं. आज भी बच्चे का शव मिलने के बाद शबनम वहां पहुंची पुलिस की जीप में खुद जाकर बैठ गयी.हजारीबाग. मुफ्फसील थाना क्षेत्र के बकसपुरा गांव के मो. साजिम उर्फ छोटे के तीन वर्षीय पुत्र का शव एक कुआं से मुहल्लावासियों ने निकाला. शव मिलते ही बकसपुरा के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. भेलवाटांड़ स्थित कुएं से बच्चा का शव निकाला गया. घटना की सूचना पाकर मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर केके महतो, थाना प्रभारी नीरज कुमार एवं पीसीआर की चार टीम बकसपुरा गांव पहुंची. बकसपुरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. यहां बता दें कि तीन वर्ष पूर्व भेलवाटांड़ स्थित इसी कुएं से दो भाई-बहन का शव मिला था. दोनों भाई-बहन की हत्या के मामले में बकसपूरा गांव की ही शबनम (पति मो. महफूज) और उसका पुत्र मजीद जेल की हवा खा चुके हैं. आज भी घटना के बाद महिला शबनम पुलिस की जीप में खुद जाकर बैठ गयी. ग्रामीणों ने बताया कि इसी परिवार के लोगों ने इस मासूम बच्चे की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.