शताब्दी के चार खाली डिब्बे पटरी से उतरे
चंडीगढ़. चंडीगढ़ के एक रेल यार्ड में खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के चार खाली डिब्बे रविवार को खुद ही पीछे की तरफ खिसकते हुए पटरी से नीचे उतर गये. रेल अधिकारी ने कहा कि डिब्बे धुलाईवाले क्षेत्र में खड़े थे. खुद ही पीछे की तरफ खिसकने लगे और घिसकते हुए करीब 800 मीटर पीछे चले […]
चंडीगढ़. चंडीगढ़ के एक रेल यार्ड में खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के चार खाली डिब्बे रविवार को खुद ही पीछे की तरफ खिसकते हुए पटरी से नीचे उतर गये. रेल अधिकारी ने कहा कि डिब्बे धुलाईवाले क्षेत्र में खड़े थे. खुद ही पीछे की तरफ खिसकने लगे और घिसकते हुए करीब 800 मीटर पीछे चले गये. कहा कि हालांकि घटना में ना तो कोई घायल हुआ और ना ही रेल यातायात प्रभावित हुआ.