profilePicture

…और भावुक मन से विदा हुए पूर्ववर्ती छात्र

-सारे अल्यूमिनी संस्थान का भ्रमण किया, लैब देखेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबीआइटी मेसरा के ओल्ड बीआइटियंस सिल्वर जुबली व गोल्डेन जुबली रियूनियन ‘यादें’ का समापन रविवार को हो गया. अपने पुराने दोस्तों से जुदा होने का दर्द पूर्ववर्ती छात्रों की आंखों में साफ झलक रही थी. तीन दिनों तक चले कार्यक्रमों में पूर्ववर्ती छात्रों ने पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:02 PM

-सारे अल्यूमिनी संस्थान का भ्रमण किया, लैब देखेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबीआइटी मेसरा के ओल्ड बीआइटियंस सिल्वर जुबली व गोल्डेन जुबली रियूनियन ‘यादें’ का समापन रविवार को हो गया. अपने पुराने दोस्तों से जुदा होने का दर्द पूर्ववर्ती छात्रों की आंखों में साफ झलक रही थी. तीन दिनों तक चले कार्यक्रमों में पूर्ववर्ती छात्रों ने पत्नी व बच्चों साथ खूब मस्ती की. पुरानी दिनों की यादें ताजा की और पुराने गानों पर खूब नाचे, गाये. इसमें कई नामी-गिरामी कंपनियों के सीइओ भी थे. सबने बीआइटी मेसरा को घूम-घूम कर देखा. लैब भी देखा. कार्यक्रम का आयोजन स्टूडेंट्स रिलेशंस ग्रुप के राजीव अग्रवाल व प्रो एसके बोस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.संस्थान के विद्यार्थियों से मुलाकात की:पूर्ववर्ती छात्र व वर्तमान छात्रों के साथ एक इंटरेक्शन कार्यक्रम हुआ. इसमें पूर्ववर्ती छात्रों ने सारे विद्यार्थियों को अपने अनुभव बताये. प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. बेहतर प्लेसमेंट के लिए क्या जरूरी होता है इस बारे में भी बताया.

Next Article

Exit mobile version