चौक चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था

पीएम के नहीं आने की सूचना पर चरमरा गई व्यवस्था संवाददाता,रांची शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी. सुरक्षा में सीआरपीएफ,जैप, एसआइएएफ, आइआरबी, रैप, झारखंड जगुआर व झारखंड पुलिस को लगाया गया था. पूरा स्टेडियम छावनी में तब्दील था. पांच सौ से अधिक जवानों को स्टेडियम के अंदर लगाया गया था. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:02 PM

पीएम के नहीं आने की सूचना पर चरमरा गई व्यवस्था संवाददाता,रांची शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी. सुरक्षा में सीआरपीएफ,जैप, एसआइएएफ, आइआरबी, रैप, झारखंड जगुआर व झारखंड पुलिस को लगाया गया था. पूरा स्टेडियम छावनी में तब्दील था. पांच सौ से अधिक जवानों को स्टेडियम के अंदर लगाया गया था. जबकि बाहर भी 300 से अधिक जवान तैनात थे. मोरहाबादी मैदान के सामने दो वीआइपी गेट बनाये गये थे. वहां मेटल डिटेक्टर गेट लगा था. वहां से एक-एक कर लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था. उसके पूर्व सीआइएसएफ व जिला पुलिस हर व्यक्ति की तलाशी ले रहे थे. एक कार्यकर्ता से पुलिसकर्मियों की हुई बकझक शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद गेट नंबर एक के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट आउट को एक सिपाही हटा रहा था, उसी दौरान एक कार्यकर्ता मोबाइल से फोटो लेने का प्रयास कर रहा था. वहां तैनात चुटिया इंस्पेक्टर इंद्रमणी चौधरी व सीआइएसफ के जवानों ने रोका तो वह उनसे उलझ गया. बाद में पुलिसकर्मियों ने उसका फोटो डिलिट करवाया. तब जाकर मामला शांत हुआ. 12 फीट गड्ढे में गिरा व्यक्ति, मांगने लगा मुआवजागेट नंबर एक के पास शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के आये व्यक्ति लाइन में लगा था. जहां वह लाइन लगा था वहां 12 फीट का गड्ढा है. अफरा-तफरी के दौरान एक व्यक्ति उस गड्डा में गिर गया. सीआइएसएफ दारोगा वकील मांझी, झारखंड जगुआर सनी उरांव, सुनील राम और अन्य जवानों ने रस्सी मंगा कर उसे निकाला. उस व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं लगी थी. लेकिन निकलने के साथ ही वह पुलिसकर्मियों से मुआवजा मांगने लगा. बाद में पुलिसकर्मियों ने समझा कर उसे समारोह में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version