मुख्यमंत्री के आवास में मिलने वाला का लगा रहा तांता
रांची . शपथ ग्रहण के बाद सीएम रघुवर दास अपने आवास करीब 1.45 बजे पहुंचे. वहां मिलने वालों का तांता लगा हुआ था. कोई बुके लेकर आ रहा था तो कोई माला लेकर. सबसे अधिक जमशेदपुर से लोग आये थे. मुख्यमंत्री अपने आवास के प्रांगण में ही सबसे मिले. सुरक्षाकर्मी लोगों को रोक रहे थे, […]
रांची . शपथ ग्रहण के बाद सीएम रघुवर दास अपने आवास करीब 1.45 बजे पहुंचे. वहां मिलने वालों का तांता लगा हुआ था. कोई बुके लेकर आ रहा था तो कोई माला लेकर. सबसे अधिक जमशेदपुर से लोग आये थे. मुख्यमंत्री अपने आवास के प्रांगण में ही सबसे मिले. सुरक्षाकर्मी लोगों को रोक रहे थे, इस पर सीएम ने नाराजगी भी जतायी. उन्होंने कहा कि लोगों को धक्का न दें, उन्हें आने दें. राज्य की जनता है. यह सिलसिला दिन के तीन बजे तक चलता रहा. कानून का राज स्थापित होगापत्रकारों से आवास में बात करते हुए सीएम ने कहा कि अब राज्य में कानून का राज स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की विशेषता है कि एक मजदूर भी मुख्यमंत्री बन सका. उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों में जातिवाद, क्षेत्रवाद आदि को लेकर चलते हैं. जबकि भाजपा विकास और सुशासन को लेकर चलता है. उन्होंने कहा कि वह जिम्मेवारी से भागनेवाले नहीं है. राज्य में सुशासन, विकास व जवाबदेह प्रशासन देने का काम करेंगे. यहां रूल ऑफ लॉ चलेगा.