टाटा स्टील के एमडी मिले सीएम से
रांची : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रण ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके एचइसी स्थित आवास पर मुलाकात की. उन्होंने श्री दास को बुके देकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि श्री दास के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास होगा. उनके साथ टाटा स्टील के वीपी कॉरपोरेट सुनील भाष्करण, टिनप्लेट के एमडी तरुण डागा, […]
रांची : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रण ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके एचइसी स्थित आवास पर मुलाकात की. उन्होंने श्री दास को बुके देकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि श्री दास के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास होगा. उनके साथ टाटा स्टील के वीपी कॉरपोरेट सुनील भाष्करण, टिनप्लेट के एमडी तरुण डागा, स्थानीय प्रतिनिधि सतीश सिंह व कनिष्क कुमार भी थे.