हरमू, रातू रोड में नहीं दिखा बंद का असर
रांची . विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत बंद का हरमू व रातू रोड के इलाके में असर नहीं दिखा. हरमू रोड से लेकर रातू रोड, पिस्का मोड़ तक कई दुकानें खुली थी. सिर्फ वहीं दुकानें बंद रही जो रविवार को बंद रहती हैं. इन इलाकों में बंद समर्थक नहीं निकले. यातायात भी सामान्य रूप से […]
रांची . विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत बंद का हरमू व रातू रोड के इलाके में असर नहीं दिखा. हरमू रोड से लेकर रातू रोड, पिस्का मोड़ तक कई दुकानें खुली थी. सिर्फ वहीं दुकानें बंद रही जो रविवार को बंद रहती हैं. इन इलाकों में बंद समर्थक नहीं निकले. यातायात भी सामान्य रूप से जारी रहा. हरमू से लेकर पिस्का मोड़ तक सड़क के दोनों ओर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी.