सरना धर्म समाज ने बंद को सफल बताया
रांची. आदिवासी सरना धर्म समाज ने दो दिवसीय झारखंड बंद को सफल बताया. सरना धर्म समाज के उपाध्यक्ष बहादुर पाहन ने कहा कि खंूटी, गुमला सहित कई जिलों में बंद सफल रहा. रांची में भी 27 दिसंबर को बंद समर्थक निकले, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आदिवासी समाज ने गैरआदिवासी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने पर […]
रांची. आदिवासी सरना धर्म समाज ने दो दिवसीय झारखंड बंद को सफल बताया. सरना धर्म समाज के उपाध्यक्ष बहादुर पाहन ने कहा कि खंूटी, गुमला सहित कई जिलों में बंद सफल रहा. रांची में भी 27 दिसंबर को बंद समर्थक निकले, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आदिवासी समाज ने गैरआदिवासी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. लक्ष्मी नारायण मंुडा एवं प्रेमशाही मंुडा ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने आदिवासियों के परंपरागत राजनीतिक अधिकार को छीनने का प्रयास किया है.