…पिपरवार में बंद असरदार….ओके

तस्वीर 01 बंद समर्थकों द्वारा राय कोलियरी के समीप सड़क पर गिराया गया कोयलापिपरवार. झारखंड बंद का पिपरवार में व्यापक असर पड़ा. अशोक परियोजना खदान से आरसीएम साइडिंग तथा सीएचपी/सीपीपी परियोजना से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई दिन भर ठप रही. साइडिंग में रैक लोडिंग व डिस्पैच का काम भी नहीं हुआ. 10 रैक कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:02 PM

तस्वीर 01 बंद समर्थकों द्वारा राय कोलियरी के समीप सड़क पर गिराया गया कोयलापिपरवार. झारखंड बंद का पिपरवार में व्यापक असर पड़ा. अशोक परियोजना खदान से आरसीएम साइडिंग तथा सीएचपी/सीपीपी परियोजना से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई दिन भर ठप रही. साइडिंग में रैक लोडिंग व डिस्पैच का काम भी नहीं हुआ. 10 रैक कोयला डिस्पैच नहीं होने से सीसीएल को लगभग पांच करोड़ रुपये तथा भारतीय रेल को भाड़े मद में साढ़े पांच करोड़ का अनुमानित नुकसान हुआ है. इससे पूर्व सुबह में बंद समर्थकों ने कोयला ढुलाई मार्गों पर जगह-जगह कोयला गिरा कर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version