चुनाव संपन्न होते ही कोयला तस्कर सक्रिय…..ओके

तस्वीर 03 बचरा बारूद घर मार्ग पर गिरा तस्करी का कोयलापिपरवार. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही कोयला तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. पिपरवार क्षेत्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती के बावजूद कोयला तस्कर कोयला टपाने में सफल हो रहे हैं. प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं हो पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:02 PM

तस्वीर 03 बचरा बारूद घर मार्ग पर गिरा तस्करी का कोयलापिपरवार. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही कोयला तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. पिपरवार क्षेत्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती के बावजूद कोयला तस्कर कोयला टपाने में सफल हो रहे हैं. प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं हो पा रही है. दो दिन पूर्व राय-बुढ़मू मार्ग पर पाही के निकट गाड़ी खराब हो जाने के कारण कोयला तस्कर एक डंपर कोयला सड़क पर गिरा कर भाग गये. बाद में ग्रामीण कोयला उठा कर ले गये. दो दिन पहले ही मानकी के निकट खलारी पुलिस ने 15 टन कोयला लदे डंपर को पकड़ा था. पिछले कई दिन से बचरा बारूद घर के पीछे वाले रास्ते से भाया नगड़ुवा-होसीर डंपरों से कोयला टपाने का प्रयास जारी है. शनिवार की सुबह दो जगहों पर सड़क के किनारे कोयला गिरे होने की खबर आने के बाद पिपरवार पुलिस हरकत में आयी. सीसीएल के सुरक्षा विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गयी. शाम तक कोयला वहीं पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version