भूतनगर में लगा चेहल्लुम मेला….ओके
फोटो 1 – मंच में मौजूद लोग डकरा. भूतनगर में चेहल्लुम मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेले का उदघाटन पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने किया. लाठी खेल प्रतियोगिता में रांची, कुड़ू, लोहरदगा, मांडर, चान्हो, हजारीबाग, बेड़ो, चतरा, लातेहार आदि जगहों की 30 टीमों ने हिस्सा लिया. इधर, मेले में पारंपरिक मिठाई, […]
फोटो 1 – मंच में मौजूद लोग डकरा. भूतनगर में चेहल्लुम मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेले का उदघाटन पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने किया. लाठी खेल प्रतियोगिता में रांची, कुड़ू, लोहरदगा, मांडर, चान्हो, हजारीबाग, बेड़ो, चतरा, लातेहार आदि जगहों की 30 टीमों ने हिस्सा लिया. इधर, मेले में पारंपरिक मिठाई, खिलौने व शृंगार की वस्तुओं की खूब बिक्री हुई. आयोजन को सफल बनाने में अजदुल्ला अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, हाफिज अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, बीएन पांडेय, नूर मोहम्मद, सलामत अंसारी, हसन अंसारी, सुरेश सिंह, युनूस खान, मुसलिम अंसारी, तबारक, जुल्फान अंसारी, मुमताज अहमद, कुर्बान अंसारी, केदार तुरी, खुर्शीद अंसारी, रियाज, शिवा रजक, क्रांति तुरी, फिरोज, ताजुद्दीन, नयूम, नजीम आदि ने सहयोग किया.