कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया पार्टी का स्थापना दिवस

रांची . कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं ने 130 वां स्थापना दिवस मनाया. पार्टी उपाध्यक्ष डॉ गुलफाम मुजीबी ने पार्टी का झंडा फहराया. मौके पर डॉ मुजीबी ने कहा कि कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है. कांग्रेस ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रहरी तथा धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को संजोया है. धर्मनिरपेक्षता देश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:02 PM

रांची . कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं ने 130 वां स्थापना दिवस मनाया. पार्टी उपाध्यक्ष डॉ गुलफाम मुजीबी ने पार्टी का झंडा फहराया. मौके पर डॉ मुजीबी ने कहा कि कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है. कांग्रेस ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रहरी तथा धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को संजोया है. धर्मनिरपेक्षता देश की आत्मा है. कार्यक्रम में आलमगीर आलम, अनादि ब्रह्म, शमशेर आलम, केशव महतो कमलेश, राणा संग्राम सिंह, शशि भूषण राय, केके गिरि, आरपी राजा, सूर्यकांत शुक्ला, लाल किशोर नाथ शाहदेव, निरंजन पासवान, सलीम खान, राजीव रंजन, मणिशंकर तिवारी, रिंकू तिवारी, मधुसूदन तिवारी, जगरानी कुजूर, हरिहर मल्लिक, भीम प्रसाद साहू, सतीश पांडेय सहित कई नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version