राजनाथ को मिला मनपसंद अधिकारी
त्रमोदी ने अनंत सिंह की गृह मंत्रालय में तैनाती को दी हरी झंडीत्रबिहार के सहरसा के रहेवाले अनंत अभी यूपी में पदस्थापित हैंलखनऊ से राजेंद्र कुमारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अपने प्रिय नौकरशाह अनंत कुमार सिंह को गृह मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्त करने की सहमति दे दी है. 1984 बैच […]
त्रमोदी ने अनंत सिंह की गृह मंत्रालय में तैनाती को दी हरी झंडीत्रबिहार के सहरसा के रहेवाले अनंत अभी यूपी में पदस्थापित हैंलखनऊ से राजेंद्र कुमारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अपने प्रिय नौकरशाह अनंत कुमार सिंह को गृह मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्त करने की सहमति दे दी है. 1984 बैच के आइएएस अधिकारी अनंत को राजनाथ आठ महीने से इस पद पर तैनात करने के लिए प्रयासरत थे.बिहार के सहरसा निवासी अनंत कुमार सिंह अभी यूपी में प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, पशुपालन और मत्स्य विभाग और दुग्ध विकास आयुक्त हैं. वह राजनाथ सिंह के विश्वासपात्र माने जाते हैं. बेहद पढ़े-लिखे अनंत तीन दशक में यूपी और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तमाम महत्वपूर्ण पदों पर रहे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब राजनाथ सिंह भूतल परिवहन मंत्री थे, उन्होंने अनंत को अपना निजी सचिव बनाया था. राजनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने, तो अनंत कुमार को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव नियुक्त किया था. गृह मंत्री बनने के बाद राजनाथ उन्हें अपर सचिव बनाना चाहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री के इस फरमान पर कि कोई अपनी पसंद का अधिकारी नहीं रख सकेगा, उनकी योजना पर ग्रहण लग गया. लेकिन राजनाथ ने भी उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय में लाने की ठान रखी थी, सो मोदी को उनकी इच्छा के आगे झुकना पड़ा.