एसएसपी से शिकायत के बाद ही नहीं हुई कार्रवाई
संवाददाता, रांची धुर्वा मे छेड़खानी व पुलिस पिटाई का मामला लेकर पूर्व पार्षद कृष्ण मोहन सिंह एसएसपी प्रभात कुमार के पास पहुंचे. उन्होंने एसएसपी को बताया कि धुर्वा पुलिस छेड़खानी व अन्य मामले में सुलह कराने की बात करती है और दोनों पक्षों से पैसा लेती है. एक सैलून संचालक अजय कुमार ने एसएसपी को […]
संवाददाता, रांची धुर्वा मे छेड़खानी व पुलिस पिटाई का मामला लेकर पूर्व पार्षद कृष्ण मोहन सिंह एसएसपी प्रभात कुमार के पास पहुंचे. उन्होंने एसएसपी को बताया कि धुर्वा पुलिस छेड़खानी व अन्य मामले में सुलह कराने की बात करती है और दोनों पक्षों से पैसा लेती है. एक सैलून संचालक अजय कुमार ने एसएसपी को बताया कि धुर्वा थाना के चालक ने शनिवार की रात डंडा से उसे जम कर पीटा था. इधर पूर्व पार्षद कृष्ण मोहन सिंह का कहना है कि धुर्वा पुलिस किसी अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद मेरी छवि खराब करने के लिए कहती है कि कृष्ण मोहन के कहने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद एसएसपी कहा कि जांच के लिए डीएसपी स्तर के पदाधिकारी को लगाया जायेगा. डीएसपी लोगों से बातचीत कर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे. लेकिन अब तब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.