रातू के हॉट लिप्स के समीप वाहन ने बाइक को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल
रातू: एनएच 75 रांची-डालटनगंज मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के हॉट लिप्स के समीप शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक चालक राजदत राम राउत (24) की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार मनीष महली गंभीर रूप से घायल हो गया़ रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना […]
रातू: एनएच 75 रांची-डालटनगंज मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के हॉट लिप्स के समीप शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक चालक राजदत राम राउत (24) की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार मनीष महली गंभीर रूप से घायल हो गया़ रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना रात करीब 11 बजे की है.
गाड़ी का पीछा कर रहे थे
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि काठीटांड़ चौक पर रात करीब आठ बजे से महाबीर इंफ्रा इंजीनियरिंग्स के लोग बालू ट्रकों का चालान रसीद काटते हैं. शनिवार की रात करीब 11 बजे एक बालू लदा ट्रक वहां पहुंचा. ट्रक को रोकने का इशारा करने पर भी चालक ट्रक लेकर भागने लगा. इसी बीच राजदत राउत व मनीष कुमार बाइक से ट्रक का पीछा करने लगे, लेकिन चालक बालू ट्रक लेकर भाग निकला.
इसी दौरान किसी वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे राजतद की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मनीष महली गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकादोनों पैर व दायां हाथ कट गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बाइक बुरी तरह वाहन में फंस गयी और वाहन उसे घसीटता हुआ करीब 20 फीट तक ले गया.