रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा की नेतृत्व वाली नयी सरकार को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि नयी सरकार उनके द्वारा आरंभ की गयी विकास की योजनाओं को आगे बढ़ायेगी. महिला को आरक्षण के प्रावधानों को भी सरकार आगे बढ़ाये, ताकि महिलाओं को बराबरी का हक मिल सके. श्री सोरेन अपने आवास में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई अच्छी योजनाओं को आरंभ किया है, सरकार विद्वेष से काम न कर उन योनजाओं को आगे बढ़ाये.
भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी थी : चुनाव में भाजपा द्वारा अधिक सीट लाये जाने के बाबत श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी थी. पूरा केंद्रीय नेतृत्व यहां भिड़ा हुआ था.
साधु-संत, हॉलीवुड-बॉलीवुड सबको उतार दिया गया था. दूसरी ओर झामुमो जैसी कम संसाधन वाली पार्टी थी. फिर भी झामुमो ने भाजपा को कड़ी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां कोई मुद्दे को लेकर चुनाव नहीं लड़ रही थी, बल्कि एक फर्जी तरीके से हवा बनाने का काम किया. उन्होंने कहा दुमका में ही उन्होंने जितना विकास का काम किया, शायद ही किसी ने किया होगा. फिर भी जनता ने भाजपा को चुना.
गंठबंधन के इंतजार में समय गंवाया : श्री सोरेन ने कहा कि गंठबंधन के इंतजार में उन्होंने समय गंवा दिया, नहीं तो झामुमो 30 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करती. यदि गंठबंधन हो जाता तो राज्य में यूपीए की ही सरकार बनती. यूपीए के बिखराव से ही भाजपा को आगे बढ़ने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि एक विपक्ष के रूप में वह राज्य के विकास के मुद्दों को आगे बढ़ाते रहेंगे.
राज्य गठन की मूलभावना का अनादर : रघुवर दास को सीएम बनाये जाने के मुद्दे पर श्री सोरेन ने कहा कि जिन लोगों ने राज्य के लिए कुरबानी दी, वह यहां के आदिवासी और मूलवासी थे. सरकार सिर्फ संविधान से नहीं चलती बल्कि परंपरा और लोक लाज से भी चलती है. राज्य में इस बार राज्य गठन के पीछे की मूलभावना का ध्यान नहीं रखा गया.