profilePicture

हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस

रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि चुनाव में हार की समीक्षा होगी. इसके लिए सभी जिला अध्यक्ष को बुलाया है. इसके बाद आगे की रणनीति बनायी जायेगी. हार के लिए कौन जिम्मेवार हैं, के सवाल पर कहा कि संगठन चुनाव लड़ता है. इसलिए यह सभी की जिम्मेवारी है. प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 5:15 AM

रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि चुनाव में हार की समीक्षा होगी. इसके लिए सभी जिला अध्यक्ष को बुलाया है. इसके बाद आगे की रणनीति बनायी जायेगी. हार के लिए कौन जिम्मेवार हैं, के सवाल पर कहा कि संगठन चुनाव लड़ता है. इसलिए यह सभी की जिम्मेवारी है.

रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने भाजपा को शुभकामना दी. कहा कि रघुवर दास लोगों की उम्मीदों को पूरा करें. श्री भगत रविवार को सेवा विमान से दिल्ली गये.

स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने गोष्ठी की

कांग्रेस के 130 वें स्थापना दिवस पर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में ग्रामीण जिला कांग्रेस की अध्यक्ष रमा खलखो ने कहा कि देश की आजादी से लेकर निर्माण में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सर्वधर्म समन्वय की विचारधारा पर पार्टी चलती रही है. भारत के सभी धर्म, संप्रदाय, जाति और क्षेत्रीयता से ऊपर उठ कर राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभायी. गोष्ठी को सैयद अफसर, लाल मुकेश नाथ शाहदेव, अजय कुमार साहू, उस्मान खान, मेरी तिर्की, अशोक कुमार गुप्ता सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे. गोष्ठी के अंत में असम की घटना की निंदा की गयी. मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी.

Next Article

Exit mobile version