रांची में विहिप का हिंदू सम्मेलन 26 फरवरी को

रांची: विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंती समिति की बैठक रविवार को आरोग्य भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के प्रांत अध्यक्ष सूरजभान सिंह ने की. बैठक में 26 फरवरी को रांची में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन को विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया और राष्ट्रीय स्वयं सेवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 5:18 AM

रांची: विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंती समिति की बैठक रविवार को आरोग्य भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के प्रांत अध्यक्ष सूरजभान सिंह ने की. बैठक में 26 फरवरी को रांची में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

सम्मेलन को विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले संबोधित करेंगे.

इसकी तैयारी के लिए विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करेंगे. बैठक में झारखंड प्रांत के मुख्य न्यासी ज्ञान प्रकाश जालान, राष्ट्रीय स्वयं सेवकर संघ के सह कार्यवाह राकेश लाल, विहिप के प्रांत मंत्री गंगा प्रसाद यादव, अमरेंद्र विष्णुपुरी, राज किशोर, प्रमोद मिश्र, नरेंद्र प्रसाद सिंह, जीवनजीत दुबे, गिरजा शंकर पांडेय, धनेश्वर मुंडा, गणोश शंकर विद्यार्थी, रंगनाथ महतो, प्रकाश चंद्र सिन्हा, अजय अग्रवाल, दिनेश भाई पटेल, अमित बनर्जी, दीपारानी, कुमुद सिंह, मनोज पोद्दार, संजय भारद्वाज समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version