18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर नहीं निकले बंद समर्थक

रांची: झारखंड में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाये जाने के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत झारखंड बंद रविवार को बेअसर रहा. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की अधिकांश दुकानें खुली रही. वाहनों का परिचालन भी सामान्य रहा. बंद समर्थकों ने रामगढ़ के सुभाष चौक पर जाम किया, इस कारण आवागमन व्यवस्था प्रभावित रहा. राजधानी रांची […]

रांची: झारखंड में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाये जाने के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत झारखंड बंद रविवार को बेअसर रहा. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की अधिकांश दुकानें खुली रही. वाहनों का परिचालन भी सामान्य रहा. बंद समर्थकों ने रामगढ़ के सुभाष चौक पर जाम किया, इस कारण आवागमन व्यवस्था प्रभावित रहा.

राजधानी रांची में बंद बेसअर रहा. अलबर्ट एक्का चौक पर पुलिस की तैनाती रही. देर तक बंद समर्थक सड़क पर नहीं निकले. दिन के करीब एक बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पुरुलिया रोड और अलबर्ट एक्का चौक के समीप कुछ बंद समर्थक हंगामा कर रहे हैं.

जब पुलिस पुरुलिया रोड पहुंची, तो स्थिति सामान्य थी. राजधानी के रातू रोड, मेन रोड, हरमू रोड, अरगोड़ा बाइपास, कचहरी रोड, अपर बाजार, चुटिया, लालपुर, बरियातू-बूटी रोड और कोकर इलाके में दुकानें खुली रही. बंद से निपटने के लिए चौक-चौराहों पर जैप, रैप और जिला पुलिस बल के जवान तैनात थे. इसके साथ ही सभी थानेदार गश्ती पर रहे. आदिवासी हॉस्टल के समीप जेल चौक के पास बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें