Ranchi news : एक माह में 25 एकड़ वन भूमि में लगी अफीम की खेती नष्ट की गयी

वन विभाग ने अफीम की खेती नष्ट करने का निर्देश दिया है. पुलिस और वन विभाग आपस में मिलकर अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं. हर दिन वन विभाग को इसकी रिपोर्ट भेजी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:27 PM

रांची. वन भूमि पर भी अफीम की खेती हो रही है. वन विभाग ने अफीम की खेती नष्ट करने का निर्देश दिया है. विभागीय स्तर पर इसकी समीक्षा हो रही है. वन विभाग ने एक माह में करीब 25 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती को नष्ट किया है. इसमें सबसे अधिक चतरा वन प्रमंडल में है. यहां पुलिस और वन विभाग आपस में मिलकर अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं. हर दिन वन विभाग को इसकी रिपोर्ट भेजी जाती है.

तीन दर्जन से अधिक पर मामला दर्ज, आधा दर्जन गिरफ्तार

इस दौरान तीन दर्जन से अधिक लोगों पर एनडीपीएस और वनवाद के तहत मामला दर्ज किया गया है. करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. खेती के लिए उपयोग में लाया जा रहा मिनी डीजल पंप और पाइप भी जब्त किया गया है. चतरा के पटेर में सबसे अधिक करीब छह एकड़ वन भूमि पर अफीम की खेती नष्ट की गयी है.

कहां कितनी जमीन पर खेती नष्ट की गयी

चतरा उत्तरी प्रमंडल (राजपुर) में दो एकड़, हंटरगंज में पांच एकड़, चतरा (जलेद) में दो एकड़, लुटू में तीन एकड़, तिलैया में एक एकड़, पटेर में 5.5 एकड़, कदेल में 1.50 एकड़, बारीसारम में दो एकड़, चंदनपुर में दो एकड़, टुनगुन में दो एकड़, बगरा में 10 डिसमिल व बड़गांव में 20 डिसमिल जमीन पर अफीम की खेती नष्ट की गयी है.

बोले अधिकारी

जहां भी वन भूमि पर अफीम या नशीले पदार्थ की खेती हो रही है, उसको रोकने का निर्देश दिया गया है. इसका कड़ाई से पालन करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है. वन भूमि पर लगायी गयी अफीम की फसल नष्ट करायी जा रही है.

सत्यजीत सिंह, पीसीसीएफ, हॉफB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version