रांची (वरीय संवाददाता). राजधानी में रविवार को करीब एक घंटे तक कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, राज्य के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. पलामू प्रमंडल का डालटनगंज सबसे अधिक गर्म रहा. यहां का तापमान 43 डिग्री सेसि पार हो गया. वहीं राजधानी में करीब 25 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि संताल परगना और पलामू प्रमंडल में अभी एक-दो दिनों तक भीषण गर्मी पड़ती रहेगी. वहीं, राजधानी और आसपास के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम केंद्र की ओर से कहा गया है कि 20-21 मई को गढ़वा, पलामू, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में हीट वेव (लू) चल सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य के पूर्वी, दक्षिणी तथा मध्य हिस्से में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इससे 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कहीं-कहीं हवा चल सकती है. राजधानी में 25 मई तक आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश का भी अनुमान है.
36 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा राजधानी का तापमान
रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेसि रहा. दोपहर से पहले तक आसमान साफ था. इस कारण अधिकतम तापमान चढ़ गया था. गर्मी का एहसास भी हो रहा था. दो बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. कई स्थानों पर बारिश हुई. राजधानी का अधिकतम तापमान अगले कुछ दिनों तक 36 डिग्री सेसि के आसपास रहने का अनुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है