फोटो 1 – ट्रायल देने वाले खिलाड़ी डकरा. 12 से 18 जनवरी तक अरगड्डा एरिया की मेजबानी में होनेवाले सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए एनके एरिया टीम चयन के को लेकर सोमवार को खिलाडि़यों का ट्रायल लिया गया. एनके एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक सह प्रशासन केके सिंह के निर्देश पर टीम के सीनियर खिलाड़ी मिथिलेश सिंह, श्रीकांत सिंह, क्षितिज शाखरे, मुकेश कुमार, मोबिन खान, बिनोद राम, गोल्टेन यादव, इस्लाम अंसारी व मंमलू के देखरेख में नये खिलाडि़यों का ट्रायल लिया गया. ट्रायल के आधार पर आठ खिलाड़ी विक्की महंता, धीरज कुमार, एसएस मंडल, शशि उरांव, एसबी शर्मा, मोख्तार मियां, विक्रम कुमार ठाकुर व कल्लू गंझू का चयन किया गया है. मंगलवार को केके सिंह की उपस्थिति में उक्त खिलाड़ी चुने जायेंगे. अंतिम 16 खिलाड़ी की घोषणा केके सिंह द्वारा की जायेगी, जो अरगड्डा में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
एनके एरिया टीम के चयन के लिए ट्रायल हुआ....ओके
फोटो 1 – ट्रायल देने वाले खिलाड़ी डकरा. 12 से 18 जनवरी तक अरगड्डा एरिया की मेजबानी में होनेवाले सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए एनके एरिया टीम चयन के को लेकर सोमवार को खिलाडि़यों का ट्रायल लिया गया. एनके एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक सह प्रशासन केके सिंह के निर्देश पर टीम के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है