कोयला लदे दो वाहन जब्त…ओके

फोटो 4 – खलारी थाना में खड़ी जब्त वाहन -चालक भाग निकलने में सफल डकरा . खलारी पुलिस ने छापेमारी कर रविवार की रात लगभग पांच टन कोयले के साथ दो वाहनों को जब्त किया गया. जानकारी अनुसार टाटा पीकअप (ओडी14ए-0985) और बोलेरो पीकअप (जेएच01 बीजे-6151) को खलारी पुलिस ने बलथरवा के नजदीक खलारी-बीजूपाड़ा मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 5:02 PM

फोटो 4 – खलारी थाना में खड़ी जब्त वाहन -चालक भाग निकलने में सफल डकरा . खलारी पुलिस ने छापेमारी कर रविवार की रात लगभग पांच टन कोयले के साथ दो वाहनों को जब्त किया गया. जानकारी अनुसार टाटा पीकअप (ओडी14ए-0985) और बोलेरो पीकअप (जेएच01 बीजे-6151) को खलारी पुलिस ने बलथरवा के नजदीक खलारी-बीजूपाड़ा मुख्य मार्ग से पकड़ा. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद चालक फरार हो गया. दोनों वाहनों पर लगभग पांच टन कोयला लदा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज और बुड़मू के रास्ते इन दिनों बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही है. पिछले दिनों सीआइएसएफ ने भी एक डंपर को पकड़ा था, जो बुड़मू थाना क्षेत्र के महुआखुरा इलाके मंे कोयला गिराने जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version