शिव सेना ने दी सरकार को चुनौती

ओसामा की तर्ज पर करें दाऊद पर कार्रवाईएजेंसियां, मुंबईअंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के कराची में होने संबंधी एक टेप जारी होने के बाद शिव सेना ने उसे पकड़ने के लिए ओसामा बिन लादेन के खिलाफ की गयी अमेरिकी कार्रवाई जैसी कार्रवाई करने की सरकार को चुनौती दी है. केंद्र और महाराष्ट्र में एनडीए सरकार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 5:02 PM

ओसामा की तर्ज पर करें दाऊद पर कार्रवाईएजेंसियां, मुंबईअंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के कराची में होने संबंधी एक टेप जारी होने के बाद शिव सेना ने उसे पकड़ने के लिए ओसामा बिन लादेन के खिलाफ की गयी अमेरिकी कार्रवाई जैसी कार्रवाई करने की सरकार को चुनौती दी है. केंद्र और महाराष्ट्र में एनडीए सरकार में शामिल शिव सेना ने कहा कि दाऊद की गतिविधियों पर नजर रखने का क्या मतलब है, जब उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. शिव सेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा, ‘हाफिज सईद और दाऊद इब्राहीम जैसे खतरनाक आतंकवादी पाकिस्तान में बेखौफ घूम रहे हैं. उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. इस तथ्य को साबित करने के लिए हमें किसी सबूत की जरूरत नहीं है. पाकिस्तान को छोड़ कर कोई अन्य देश ऐसे लोगों को शरण नहीं दे सकता.’ कहा कि पाकिस्तान तमाम सबूतों को भी झुठला देता है. क्या भारत सरकार वह हिम्मत दिखा पायेगी, जैसी अमेरिका ने ओसामा बिन (लादेन) के सिलसिले में दिखायी थी?’

Next Article

Exit mobile version