स्मार्ट सिटी को गति देने के लिए पीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक
कचरे को दौलत में बदलने के लिए बने ठोस नीति एजेंसियां, नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 21 वीं सदी के मानदंडों के अनुरूप देश भर में 100 स्मार्ट सिटी बनाने की योजना में गति देने के लिए उच्चस्तरीय बैठक की. कहा, ‘कचरे को दौलत में बदलने’ के लिए अधिकारी ठोस कचरा प्रबंधन […]
कचरे को दौलत में बदलने के लिए बने ठोस नीति एजेंसियां, नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 21 वीं सदी के मानदंडों के अनुरूप देश भर में 100 स्मार्ट सिटी बनाने की योजना में गति देने के लिए उच्चस्तरीय बैठक की. कहा, ‘कचरे को दौलत में बदलने’ के लिए अधिकारी ठोस कचरा प्रबंधन की नीति बनायें. स्मार्ट सिटी के मानकों को स्पष्ट रू प से तय किये जायें. शहरी विकास मंत्रालय से पीएम ने कहा कि स्मार्ट शहरों की परिकल्पना को गति देने के लिए जितना जल्दी हो सभी केंद्रीय और राज्यों के शहरी विकास प्राधिकारों की वर्कशॉप की जाये. मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पीएमओ, शहरी विकास मंत्रालय और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ‘कचरे को दौलत में बदलने’ के लिए ठोस कचरा प्रबंधन और अपशिष्ट जल उपचार इन स्मार्ट शहरों का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. अधिकारी योजनाएं बनाते समय ‘शहरी आबादी’ के अलावा ‘शहर निर्भर आबादी’ को भी ध्यान में रखें.