शराब से समाज को क्षति हो रही है : गंगोत्री कुजूर…ओके

इटकी. राज्य में नशाबंदी कानून को लागू करने के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास किया जायेगा. शराब के कारण परिवार व समाज को काफी क्षति हो रही है. उक्त बातें मांडर विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक गंगोत्री कुजूर ने कही. वे सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थी. उन्होंने कहा कि नशाबंदी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:02 PM

इटकी. राज्य में नशाबंदी कानून को लागू करने के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास किया जायेगा. शराब के कारण परिवार व समाज को काफी क्षति हो रही है. उक्त बातें मांडर विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक गंगोत्री कुजूर ने कही. वे सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थी. उन्होंने कहा कि नशाबंदी को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शराब से राज्य को होनेवाली आय का विकल्प तलाशने का अनुरोध करूंगी. महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने इसका समर्थन किया है. एक सवाल के जवाब में श्रीमती कुजूर ने कहा कि आदिवासी व गैर आदिवासी मुख्यमंत्री का मुद्दा सिर्फ लोगों को बरगलाने का है. राज्य का सही विकास हो, समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे व भयमुक्त समाज बने यह मुद्दा होना वाजिब है.

Next Article

Exit mobile version