हाथियों ने फसलों को नष्ट किया…ओके

फोटो 1 खलिहान में हाथियों द्वारा क्षति को दिखाते मालिक और गांव के ग्रामीण. सोनाहातू. प्रखंड के कोडाडीह गांव में रविवार की रात हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने धान, मटर, आलू, पालक समेत अन्य फसलों को रौंद दिया. जानकारी के अनुसार रात दो बजे 20-25 हाथी कोडाडीह गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:02 PM

फोटो 1 खलिहान में हाथियों द्वारा क्षति को दिखाते मालिक और गांव के ग्रामीण. सोनाहातू. प्रखंड के कोडाडीह गांव में रविवार की रात हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने धान, मटर, आलू, पालक समेत अन्य फसलों को रौंद दिया. जानकारी के अनुसार रात दो बजे 20-25 हाथी कोडाडीह गांव पहुंचे और श्रीकांत महतो के खलिहान में रखे धान को नष्ट कर दिया. वहीं अजबूत महतो, परमेश्वर महतो, विंंदावन महतो व महादेव महतो के खेतों में लगी आलू की फसल तथा तुलसी दास महतो व पवन महतो की धान की फसल को बरबाद दिया. हाथियों के गांव में घुस आने से ग्रामीण दहशत में हैं. उनका कहना है कि सूचना दिये जाने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. हाथी खलिहान में रखे धान को खा रहे हैं. भयभीत ग्रामीण रात भर जाग कर बिता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version