इटखोरी. प्रखंड में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ठंड से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. शाम पांच बजते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं कराये जाने व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था की मांग की है. ——-अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशानीइटखोरी. प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. स्नातक के छात्र प्रवीण कुमार ने कहा कि बिजली नहीं रहने से पढ़ाई प्रभावित हो रहा है. लालटेन की रोशनी में पढ़ना पड़ता है. राज्य के नयी सरकार को बिजली आपूर्ति में तत्काल सुधार करनी चाहिए. ———शिव जगत के गुरु: उर्मिलाइटखोरी. सेवानिवृत्त शिक्षिका उर्मिला देवी की आवास पर सोमवार को शिव चर्चा आयोजित हुआ. मौके पर काफी संख्या में शिव शिष्य शामिल हुए. शिव शिष्य उर्मिला देवी ने भगवान शंकर के गुणों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि शिव जगत गुरु है. सारा संसार उनका शिष्य है. शिवचर्चा के बाद प्रसाद वितरण किया गया. ———-मां भद्रकाली मंदिर में जुट रही हंै भीड़इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में सोमवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही. दूसरे प्रदेशों से आये पर्यटकों ने पिकनिक मनायी. सुबह से ही माता के दरबार में भीड़ लगी रही.
BREAKING NEWS
अलाव की व्यवस्था कराने की मांग
इटखोरी. प्रखंड में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ठंड से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. शाम पांच बजते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं कराये जाने व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement