हड़ताल का समर्थन नहीं करेगा दजेसीएमयू

चार को रामगढ़ में कंवेंशन अन्य यूनियनों को एकजुट करने के लिए पांच सदस्यीय टीम बनीवरीय संवाददातारांची : द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (दजेसीएमयू) ने छह से 10 दिसंबर तक प्रस्तावित हड़ताल को समर्थन नहीं करने का निर्णय लिया है. यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को सीसीएल मुख्यालय में महेश्वर साहू की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:02 PM

चार को रामगढ़ में कंवेंशन अन्य यूनियनों को एकजुट करने के लिए पांच सदस्यीय टीम बनीवरीय संवाददातारांची : द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (दजेसीएमयू) ने छह से 10 दिसंबर तक प्रस्तावित हड़ताल को समर्थन नहीं करने का निर्णय लिया है. यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को सीसीएल मुख्यालय में महेश्वर साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें तय किया गया कि चार जनवरी को रामगढ़ में सम्मेलन होगा. सम्मेलन में वैसे यूनियनों को भी बुलाया जायेगा, जो मान्यता प्राप्त यूनियनों से संबद्ध नहीं हैं. यूनियन के महासचिव सनत मुखर्जी ने बताया कि पांचों मान्यता प्राप्त यूनियन श्रमिक आंदोलन के नाम पर मजदूरों को ठग रहे हैं. कई बार आंदोलन के नाम पर ठगा गया है. अन्य यूनियनों को एकजुट करने के लिए एक संयोजक मंडली महेश्वर साहू की अध्यक्षता में बनायी गयी है. इसमें सनत मुखर्जी, उमेश महतो, सुखदेव प्रसाद, दाहो महतो को रखा गया है.अपने तरीके से होगा आंदोलनश्री मुखर्जी ने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा अन्य यूनियनों के साथ मिल कर तय की जायेगी. इसमें कोयला उद्योग के साथ हो रहे अन्याय पर चर्चा होगी. इसमें कोयला उद्योग के निजीकरण व विनिवेशीकरण का विरोध भी शामिल है. इसमें कुछ स्थानीय मुद्दे पर भी चर्चा होगी. कोयला राष्ट्रीयकरण कानून-1973 में संशोधन की आड़ में हो रही गड़बड़ी पर चर्चा होगी. जनवरी माह के पहले सप्ताह में फेडरेशन बनाया जायेगा. बैठक में सुखदेव प्रसाद, बिंदेलाल मिस्त्री, दीपक कुमार, राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, जहूर मियां, केएन वर्मा, दाहो महतो आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version