अरुणाचल-असम सीमा पर आवाजाही नियंत्रित
इटानगर. अरुणाचल प्रदेश ने सेना और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद सोमवार को असम के साथ लगी सीमा पर लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए कदम उठाये हैं. एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों ने 23 दिसंबर को 70 से अधिक आदिवासियों की हत्या कर दी थी.एक आधिकारिक विज्ञप्ति […]
इटानगर. अरुणाचल प्रदेश ने सेना और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद सोमवार को असम के साथ लगी सीमा पर लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए कदम उठाये हैं. एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों ने 23 दिसंबर को 70 से अधिक आदिवासियों की हत्या कर दी थी.एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अरुणाचल के गृह मंत्री टांगा बायलिंग ने मुख्य गृह सचिव को निर्देश दिया है कि वह पड़ोसी राज्य में अपने लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासनों को आवश्यक निर्देश जारी करें. तनाव की स्थिति को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए डीसीएस और एसपीएस को बड़े जनसमूह को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया है.इसके अलावा, सभी हथियार लाइसेंस धारकों को राज्य के बाहर या राज्य के अंदर यात्रा के दौरान अपने साथ हथियार नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया है. असम के साथ अंतर राज्यीय सीमा के जंगलों में शिकार करने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है, ताकि सेना और सुरक्षा बलों द्वारा शिकार कर रहे लोगों को गलती से उग्रवादी समझने से बचा जा सके.