होंडा मोबिलियो ने बाजार में मचायी धूम

नयी दिल्ली. भारत में पिछले कुछ दशकों से भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में तेजी से विकास हुआ है. उद्योग में पेश किये गये ढेर सारे उत्पादों में होंडा मोबिलियो ने बाजार में खूब धूम मचायी है. यह ऐसे उत्पाद है कि जिन्होंने न सिर्फ एक नई लीग को जन्म दिया, बल्कि कारों एवं देश में उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:02 PM

नयी दिल्ली. भारत में पिछले कुछ दशकों से भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में तेजी से विकास हुआ है. उद्योग में पेश किये गये ढेर सारे उत्पादों में होंडा मोबिलियो ने बाजार में खूब धूम मचायी है. यह ऐसे उत्पाद है कि जिन्होंने न सिर्फ एक नई लीग को जन्म दिया, बल्कि कारों एवं देश में उन्हें चलाने के विषय में लोगों के सोचने के तरीके को भी बदल कर रख दिया. बड़े परिवारों की जरूरतों की पूर्ति के लिए होंडा कार्स इंडिया द्वारा जुलाई, 2014 में नयी मध्यम आकार की खूबसूरत सात सीटों वाली बहु-उद्देशीय वाहन की पेशकश की गयी. इसका नाम था होंडा मोबिलियो. इसने जबरदस्त सफलता हासिल की और लॉन्च के शुरुआती पांच महीनों में ही 22,000 से अधिक कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया. बड़े परिवारों द्वारा इस कार को बेहद पसंद किया गया है. मोबिलियो के 62 प्रतिशत से अधिक ग्राहक संयुक्त परिवार से ताल्लुक रखते हैं और यही ग्राहक होंडा की इस कार के लिए लक्षित समूह थे.

Next Article

Exit mobile version