दक्षिणी फिलीपींस में बाढ़ से एक मृत, हजारों ने घर छोड़ा
एजेंसियां, बुटुआनदक्षिणी फिलीपींस में तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ आये चक्रवातीय तूफान से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, हजारों लोग अपने मकान छोड़ कर भाग गये हैं. ग्राम प्रधान फ्रेड ओलेर ने बताया कि बुटुआन सिटी में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा से उखड़े पेड़ […]
एजेंसियां, बुटुआनदक्षिणी फिलीपींस में तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ आये चक्रवातीय तूफान से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, हजारों लोग अपने मकान छोड़ कर भाग गये हैं. ग्राम प्रधान फ्रेड ओलेर ने बताया कि बुटुआन सिटी में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा से उखड़े पेड़ की चपेट मंे आ कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कोट:मिंडानाओ द्वीप के सुरीगाओ डे सुर प्रांत में तूफान ‘सेनियांग’ सूर्योदय से पहले पहुंचा. इससे पहले ही रात में 13,740 लोगों को शहर से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था. भारी वर्षा हो रही है. यह पिछले तीन दिन से जारी है. प्रांत में ‘आपात स्थिति’ की घोषणा कर दी गयी है. जॉनी पिमेंटेल,गवर्नरन्यूमेरिक 1.5 मीटर (पांच फुट) तक बाढ़ का पानी जमा हुआ है. बचावकर्मी लगातार वहां फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं.