तोरपा में खुलेगा सुन्नियों का मुख्यालय…ओके

29 तोरपा 1 – कार्यक्रम में उपस्थित लोगतोरपा. अंजुमन इसलामिया द्वारा मसजिद-ए-अक्सा में रविवार को सुन्नी-वल-जमात महासम्मेलन का आयोजन किया गया़ महासम्मेलन में सुन्नियों का मुख्यालय तोरपा में खोलने का निर्णय लिया गया़, जिसका नाम मरकज रजा-ए-मुस्तफा रखा गया़ इस अवसर पर एक सेंट्रल कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष मो आजाद खान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

29 तोरपा 1 – कार्यक्रम में उपस्थित लोगतोरपा. अंजुमन इसलामिया द्वारा मसजिद-ए-अक्सा में रविवार को सुन्नी-वल-जमात महासम्मेलन का आयोजन किया गया़ महासम्मेलन में सुन्नियों का मुख्यालय तोरपा में खोलने का निर्णय लिया गया़, जिसका नाम मरकज रजा-ए-मुस्तफा रखा गया़ इस अवसर पर एक सेंट्रल कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष मो आजाद खान, सचिव मो अख्तर खान, कोषाध्यक्ष मो नौषाद खान हबीबी, नायब सदर मोकयामुद्दीन खान तथा नायब सचिव नूर मुहम्मद खान को बनाया गया. मौके पर मसजिद-ए-अक्सा के इमाम कारी मुस्ताक साहब ने कहा कि दहशतगर्दी व आतंक का सुन्नी वल जमात में कोई जगह नहीं है. महासम्मेलन का संचालन कंैसर खान ने किया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में परवेज खान, मुमताज आलम, नासीर अहमद, जुबेर अंसारी, सलीम खान, तनवीर आलम मुमताज अंसारी, षाहिद अंसारी, सईद हुसैन, अयुब अंसारी, कलीम खान आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version