जैविक उद्यान में ठंड से बचाव के मुकम्मल इंतजाम …ओके

फोटो है़ 01़ उद्यान में धूप का मजा लेता मगरमच्छ. ़2. हाथियों के केज के बाहर जलता अलाव़ओरमांझी. भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान चकला में जानवरों व पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. हाथियों के केज के बाहर शाम होते ही अलाव जला दिया जाता है. वहीं शेर, भालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

फोटो है़ 01़ उद्यान में धूप का मजा लेता मगरमच्छ. ़2. हाथियों के केज के बाहर जलता अलाव़ओरमांझी. भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान चकला में जानवरों व पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. हाथियों के केज के बाहर शाम होते ही अलाव जला दिया जाता है. वहीं शेर, भालू व चीता के केज में हीटर लगाया गया है. इधर, नया साल शुरू होने से पहले ही उद्यान में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग जैविक उद्यान घुमने पहुंच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version