कभी ठहाके, तो कभी आंखें हुई नम

फोटो : अमित दास – विवेकानंद विद्या मंदिर पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह लाइफ रिपोर्टर @ रांचीओल्ड विवेकानंद विद्या मंदिर अल्युमिनी का मिलन समारोह सोमवार को स्कूल परिसर में आयोजित हुआ. इसमें 1993-95 के प्लस टू बैच के लगभग 100 पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल हुए. सबने सपरिवार यादों को जीवंत किया. कभी ठहाके तो कभी आंखें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

फोटो : अमित दास – विवेकानंद विद्या मंदिर पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह लाइफ रिपोर्टर @ रांचीओल्ड विवेकानंद विद्या मंदिर अल्युमिनी का मिलन समारोह सोमवार को स्कूल परिसर में आयोजित हुआ. इसमें 1993-95 के प्लस टू बैच के लगभग 100 पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल हुए. सबने सपरिवार यादों को जीवंत किया. कभी ठहाके तो कभी आंखें नम हुई. मस्ती का तड़का लगा. साथ नाचे, गाये, झूमे और जम कर धमाल मचाया. कोई बड़ा इंजीनियर था, तो कोई किसी कंपनी का निदेशक. देश-विदेश में नौकरी या व्यवसाय करने वाले शामिल थे. पूर्ववर्ती छात्रों ने फिल्मी गीत पर जम कर ठुमके लगाये. दुबई से आये दीपक आनंद ने कहा कि वह स्कूल में बहुत शरारत करते थे. कक्षा के समय स्कूल के पीछे जाकर बैठ जाते थे. कभी पॉकेट में कोल्ड ड्रिंक लेकर क्लास में आ जाते थे. पकड़े जाने पर सजा भी मिलती थी. आज जब मेरे बच्चे शरारत करते हैं, तो अपना बचपन याद आता है. पूर्ववर्ती छात्र पुनीत आनंद, अवधेश, नीरज, श्रवण कुमार राजगढि़या के अलावा शिक्षक डॉ अंजलि दत्ता, डॉ कुमकुम, रागिनी श्रीवास्तव, अपराजिता, सपना, एसपी सिंह, एके डे, अमिताभ लाहा ने भी अपनी यादें छात्रों के बीच साझा की. कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य एचकेपी सिन्हा, स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सचिव केएन मुखर्जी, प्राचार्य समरजीत जाना उपस्थित थे. पूर्ववर्ती छात्रों ने शिक्षकों को सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version