शीतलहर से बचाव के लिए कंबल बांटने और अलाव जलाने का निर्देश

वरीय संवाददातारांची : राज्य सरकार ने शीतलहर से बचाव के लिए गरीबों के बीच कंबल बांटने और अलाव जलाने का निर्देश दिया है. जनवरी में पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा बढ़ाने और विधि व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन सचिव ने विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

वरीय संवाददातारांची : राज्य सरकार ने शीतलहर से बचाव के लिए गरीबों के बीच कंबल बांटने और अलाव जलाने का निर्देश दिया है. जनवरी में पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा बढ़ाने और विधि व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन सचिव ने विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग में यह निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने विडियो कांफ्रेंसिंग में सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वह प्रखंड स्तर के अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाने का निर्देश दें. इस दौरान ठंड से प्रभावित लोगों के बीच कंबल बांटने का निर्देश दिया है. जिलों में अलाव जलाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने 47 लाख रुपये आवंटित कर दिये हैं. यह राशि खर्च होने के बाद जिले से पैसों की मांग आते ही उनको तत्काल राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि शीतलहर के बावजूद रांची, बोकारो, रामगढ़ समेत केवल चार जिलों ने ही अलाव के लिए राशि की मांग की थी. इसके बावजूद कुल 16 जिलों को अलाव के लिए राशि आवंटित कर दी गयी है. इन 16 जिलों में उपयोगिता प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है. उन्होंने शेष जिलों को यह निर्देश दिया कि वह यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र सौंप कर शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक राशि ले लें. विडियो कांफ्रेंसिंग में नववर्ष के दौरान पिकनिक मनाने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. बगैर लाइफ बेल्ट इस्तेमाल के राज्य में कहीं भी नौका विहार प्रतिबंधित करने का आदेश दिया गया है. उपायुक्तों से यह कहा गया है कि वह इस बात पर नजर रखें कि उनके क्षेत्र में बगैर लाइफ बेल्ट के कहीं भी बोटिंग नहीं हो. पिकनिक स्पॉट पर सफाई और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version