आगजनी से खलिहान व घर जला

बरकट्ठा. सलिया गांव के एक घर और खलिहान में आग लग जाने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. सलिया निवासी कसो महतो (पिता स्व जीतलाल महतो) के मचान में रखे पुआल में रविवार की रात अचानक आग लग गयी. आग की लपट बगल में रहने वाले मनोज प्रसाद (पिता किशुन महतो) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

बरकट्ठा. सलिया गांव के एक घर और खलिहान में आग लग जाने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. सलिया निवासी कसो महतो (पिता स्व जीतलाल महतो) के मचान में रखे पुआल में रविवार की रात अचानक आग लग गयी. आग की लपट बगल में रहने वाले मनोज प्रसाद (पिता किशुन महतो) की खपरैल मिट्टी के घर को भी अपने चपेट में ले लिया. आगजनी की घटना में लगभग 80 हजार रुपये की संपत्ति जलकर बरबाद हो गयी. इस बाबत पीडि़त लोगों ने लिखित आवेदन बरकट्ठा सीओ को देकर मुआवजे की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version