लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क में जिंगल्स 2015 के तीसरे दिन सोमवार को प्रतियोगिता और नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों और बड़ों ने खूब मस्ती की़ चार जनवरी तक चलने वाले इस समारोह में पार्क परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व जादू शो का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता हुई. ओल्डेस्ट कपल चुने गये एसके गुप्ता ने कहा कि पार्क में लगे झूला व राइडस क ी सराहना की. ओडि़शा से आयी काजल कुमारी ने भी कार्यक्रम की तारीफ की. जिंगल्स 2015 में किड्स डांस, फ्रिज डांस आदि प्रतियोगिता हुई. विजेताओं को आकर्षक उपहार दिये गये. ये हैं विजेताकिड्स डांस : तनीषा, टियाफ्रिज डांस : सुधा झापब्लिक क्विज : श्री कांतओल्ड कपल : एसके गुप्ता, स्वरूप रेखा
बच्चों और बड़ों ने की मस्ती
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क में जिंगल्स 2015 के तीसरे दिन सोमवार को प्रतियोगिता और नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों और बड़ों ने खूब मस्ती की़ चार जनवरी तक चलने वाले इस समारोह में पार्क परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व जादू शो का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता हुई. ओल्डेस्ट कपल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है