कई पद प्रभार के भरोसेवरीय संवाददातारांची : राज्य में कई महत्वपूर्ण पद खाली है और कई प्रभार में चल रहे हैं. इसमें राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का पद भी शामिल है. इस पद पर नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. केवल नाम की घोषणा बाकी है. रिम्स तथा रिनपास जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान के निदेशक का पद भी प्रभार में चल रहा है. पुलिस विभाग में भी कई महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े हुए हैं. मुख्यालय में एडीजी आधुनिकीकरण, आइजी ट्रेनिंग, आइजी मानवाधिकार जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त है. भ्रष्टाचार की जांच करने वाली निगरानी विभाग में आइजी और डीआइजी का पद लंबे समय से रिक्त है. इसी तरह स्पेशल ब्रांच में आइजी और सीआइडी में डीआइजी का पद रिक्त पड़ा हुआ है. जैप के आइजी का पद भी रिक्त है. इसके अलावा आइआरबी के सभी बटालियन के कमाडंेट का पद प्रभार के भरोसे चल रहा है. ये पद हैं रिक्तआइजी स्पेशल ब्रांचआइजी निगरानीडीआइजी निगरानी आइजी मानवाधिकारी (पुलिस मुख्यालय)आइजी ट्रेनिंग पीसीसीएफ का पद (31 दिसंबर को रिटायर होंगे)प्रभार में है अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण का पद झारक्राफ्ट के एमडी सह विशेष सचिव उद्योग विभाग (31 दिसंबर को रिटायर होंगे) पीसीबी के सदस्य सचिव का पद भी खाली रिम्स निदेशक का पद (प्रभार में) रिनपास निदेशक का पद (प्रभार में )निदेशक भूमि संरक्षण का पद (प्रभार में) निदेशक उद्यान का पद (प्रभार में) निदेशक पशुपालन (प्रभार में) निदेशक वित्त (एनआरएचएम)पद सृजन होना हैनिदेशक आइपीएचजीएम (गुणवत्ता)जीएम (लॉजिस्टिक) जीएम (प्रोक्योरमेंट) मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त निदेशक बीआइटी सिंदरी (प्रभार) निदेशक साइंस एंड टेक्नोलॉजी
राज्य में कई महत्वपूर्ण पद खाली
कई पद प्रभार के भरोसेवरीय संवाददातारांची : राज्य में कई महत्वपूर्ण पद खाली है और कई प्रभार में चल रहे हैं. इसमें राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का पद भी शामिल है. इस पद पर नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. केवल नाम की घोषणा बाकी है. रिम्स तथा रिनपास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement