विभिन्न मांगों को लेकर निगम कर्मचारियों का धरना
रांची: अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर सोमवार को रांची नगर निगम संघ के बैनर तले निगम कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि पूर्व में भी निगम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था. परंतु उस पर कोई कदम नहीं […]
रांची: अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर सोमवार को रांची नगर निगम संघ के बैनर तले निगम कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि पूर्व में भी निगम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था. परंतु उस पर कोई कदम नहीं उठाया गया. इधर, कर्मचारियों के धरने पर बैठने की बात सुन कर निगम सीइओ कर्मचारियों से बात करने पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में वे अधिकतर मांगों का निबटारा कर देंगे. धरना में संदीप करण, विनय श्रीवास्तव, शशि कुमार, शिवमुणि साहू, शिव कुमार ठाकुर, मणि गोपाल राहा, मुन्नी कुमारी, अनिता तिर्की, पुष्पा झा, मनीषा कच्छप आदि उपस्थित थे. यह है संघ की मांगेंनगर निगम में कार्यरत संंविदा व दैनिक कर्मचारियों को स्थायी किया जायेराज्य सरकार के समतुल्य पेंशन का भुगतान किया जाये बकाया पंचम वेतन एवं बकाया ग्रेड पे का एरियर का भुगतान चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति मिले