मैं बनिया हूं और धंधा समझता हूं : केजरीवाल

कारोबारियों की रैली को किया संबोधितनयी दिल्ली. खुद को बनिया बताते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पहले कारोबारियों को लुभाने की कोशिश की है. नेहरु प्लेस में सोमवार को कारोबारियों की एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली में कर व्यवस्था को सुविधाजनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 9:02 PM

कारोबारियों की रैली को किया संबोधितनयी दिल्ली. खुद को बनिया बताते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पहले कारोबारियों को लुभाने की कोशिश की है. नेहरु प्लेस में सोमवार को कारोबारियों की एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली में कर व्यवस्था को सुविधाजनक बनाया जायेगा और मूल्य वर्धित कर (वैट) विभाग की ओर से चलाये जा रहे जबरन वसूली एवं छापेमारी गिरोह का खात्मा किया जायेगा. रैली में केजरीवाल ने कारोबारियों के लिए कई कदम उठाने का वादा करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी कारोबार करने लायक माहौल बनायेगी और दिल्ली को देश में थोक बिक्री एवं वितरण के केंद्र के रूप में स्थापित करेगी. आप नेता ने खुद को बनिया करार देते हुए कहा कि वह धंधा समझते हैं. हम चाहते हैं कि आप पूरी इमानदारी से धंधा करें और कर चुकाएं. सरकार की तरफ से न्यूनतम दखल होगा. हमारी पार्टी की नीति है कि छापेमारी में न पड़ कर कारोबारियों पर यकीन किया जाये. हमारी सरकार वैट के छापों और जबरन वसूली के रैकेट को खत्म करेगी और कारोबारियों के अनुकूल माहौल बनायेगी.

Next Article

Exit mobile version