कांग्रेस विधायक दल के चयन के लिए राय सुमारी असंपादित

आलमगीर- मनोज है दौड़ में प्रदेश अध्यक्ष ने विधायकों से की अलग-अलग बातसंवाददाता, रांचीकांग्रेस ने विधायक दल के नेता के चयन के लिए पहल शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पार्टी के पांच विधायकों से विधायक दल के नेता के लिए राय सुमारी की. बंद कमरे में श्री भगत ने विधायकों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:02 PM

आलमगीर- मनोज है दौड़ में प्रदेश अध्यक्ष ने विधायकों से की अलग-अलग बातसंवाददाता, रांचीकांग्रेस ने विधायक दल के नेता के चयन के लिए पहल शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पार्टी के पांच विधायकों से विधायक दल के नेता के लिए राय सुमारी की. बंद कमरे में श्री भगत ने विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी. बरही से विधायक मनोज यादव बैठक में नहीं पहुंचे थे. प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक आलमगीर आलम, विदेश सिंह, बादल पत्र लेख, इरफान अंसारी और निर्मला देवी से विधायक दल के नेता के बावत राय मांगी. बताया जाता है कि विधायक आलमगीर आलम और मनोज यादव विधायक दल के नेता के दौड़ में आगे है. इधर, पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि प्रदेश से रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जायेगी और विधायक दल के नेता को फै सला आला कमान करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि इस तरह के मामले में आखिरी फैसला केंद्रीय नेतृत्व करती है. उन्होने कहा कि विधानसभा में भले ही कम है, लेकिन हमारी भुमिका सशक्त होगी. हम विधानसभा में जनसमस्याओं को बेहतरीन तरीके से उठायेंगे.

Next Article

Exit mobile version