रांची: सिसई से भाजपा के विधायक दिनेश उरांव विधानसभा अध्यक्ष होंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि श्री उरांव को विधानसभा अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है. इस पर आम सहमति बनाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए विपक्ष के नेताओं से भी बात करेंगे.
शिबू का आशीर्वाद लेने जायेंगे : सीएम ने कहा कि वह झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने जायेंगे. बताया जा रहा है कि शिबू सोरेन से मिल कर वह स्पीकर के नाम पर आम सहमति बनाने का प्रयास करेंगे.
सरयू राय बन सकते हैं वित्त मंत्री
जमशेदपुर पश्चिम से विधायक बने भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय को सरकार में महत्वपूर्ण जवाबदेही दी जा सकती है. श्री राय को वित्त मंत्री के साथ-साथ महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेवारी मिल सकती है. इधर, पार्टी के अंदर मंत्री के रूप में कई विधायकों का नाम चल रहा है. संताल परगना के राजमहल से चुनाव जीते अनंत ओझा, रामचंद्र चंद्रवंशी, राधाकृष्ण किशोर, मेनका सरदार का नाम प्रमुखता से चल रहा है.