मेदिनीनगर/ सतबरवा: पुलिस ने डॉक्टर को धमकी देनेवाले जेजेएमपी के उग्रवादी मंदीप ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पिछले कई वर्षो से वह संगठन के लिए काम कर रहा था.
उसे सतबरवा के कसइयाडीह गांव से पकड़ा गया. उसने तुंबागाड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ जीवन को धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद डॉ जीवन शहर छोड़ कर चले गये थे.
पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि उग्रवादी मंदीप ने संगठन के पप्पू लोहरा के साथ मिल कर 16 अगस्त 2014 को डॉ जीवन को धमकी दी थी. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि उग्रवादी मंदीप ठाकुर ने स्वीकार किया कि जेजेएमपी द्वारा डॉ जीवन को धमकी दी गयी थी. अनुसंधान में यह बात भी सामने आयी है कि अस्पताल में काम कर रहे कुछ लोगों ने ही संगठन से संपर्क किया था.