तिलैया गांव में हाथियों का उत्पात, घरों को ध्वस्त कर अनाज खा गये
बुढ़मू: प्रखंड क्षेत्र के तिलैया गांव (छापर पंचायत) में रविवार रात को हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. झुंड में 19 हाथी थे. जानकारी के अनुसार रात 11 बजे हाथियों के झुंड ने तिलैया गांव निवासी सूरज गंझू के घर को ध्वस्त कर उसमें रखे धान व मकई को खा गये. साथ ही […]
बुढ़मू: प्रखंड क्षेत्र के तिलैया गांव (छापर पंचायत) में रविवार रात को हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. झुंड में 19 हाथी थे. जानकारी के अनुसार रात 11 बजे हाथियों के झुंड ने तिलैया गांव निवासी सूरज गंझू के घर को ध्वस्त कर उसमें रखे धान व मकई को खा गये. साथ ही खेतों में लगी आलू की फसल को नष्ट कर दिया. इसके बाद हाथियों ने रामदेव गंझू के घर को निशाना बनाया. घर को क्षतिग्रस्त कर हाथी उसमें रखा अनाज खा गये.
हाथियों ने महावीर मुंडा के घर व बंधु उरांव के घर की चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया. इस दौरान हाथियों ने तीन सूकरों को मार डाला.
साथ ही एक गाय को घायल कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पटाखे व ढोल-नगाड़ों की मदद से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया. सोमवार देर शाम तक हाथियों का झुंड तिलैया के पश्चिम में स्थित जंगल में डेरा डाले हुए था.