बेसिक्स इंडिया को सुरक्षा और प्रशासनिक सहयोग देने का निर्देश
रांची: झारखंड सरकार ने छह जिलों के उपायुक्तों को बेसिक्स इंडिया लिमिटेड को सुरक्षा और प्रशासनिक सहयोग देने का निर्देश दिया है. जैप आइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा है कि दुमका, जामताड़ा, गोड्डा, देवघर, पाकुड़ और साहेबगंज में प्रज्ञा केंद्रों के संचालन का काम […]
रांची: झारखंड सरकार ने छह जिलों के उपायुक्तों को बेसिक्स इंडिया लिमिटेड को सुरक्षा और प्रशासनिक सहयोग देने का निर्देश दिया है. जैप आइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा है कि दुमका, जामताड़ा, गोड्डा, देवघर, पाकुड़ और साहेबगंज में प्रज्ञा केंद्रों के संचालन का काम बेसिक्स को दिया गया है. जूम डेवलपर्स के साथ सरकार ने समझौता रद्द कर दिया है.
अब दुमका प्रमंडल के सभी जिलों में प्रज्ञा केंद्रों का संचालन बेसिक्स की ओर से किया जा रहा है. 1019 केंद्रों में से 904 केंद्रों का काम पूरा कर लिया गया है. 115 केंद्रों में काम शुरू करने में हो रही दिक्कतों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया है. श्री सिन्हा ने सभी जिलों के उपायुक्तों से कहा है कि जूम डेवलपर्स की ओर से बेसिक्स कंपनी को काम करने से रोका जा रहा है.
प्रज्ञा केंद्रों की स्थापना को लेकर मास्टर सर्विस एग्रीमेंट के नियम 2.1 ए और 2.3 के आलोक में केंद्र की स्थापना के लिए उसके चयन, क्रियान्वयन और संचालन की सारी जवाबदेही इस एजेंसी की है. ऐसे में बेसिक्स कंपनी को सुरक्षा दिया जाना जरूरी है. प्रज्ञा केंद्रों के शुरू होने से सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जा रही ई-नागरिक सेवाओं का लाभ आम आदमी को मिल पायेगा.