छात्रा का एमएमएस बना कर फेसबुक पर डाला

रांची: छात्रा का ईल फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोपी युवक अतीश कुमार को सुखदेवनगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह कोकर चून्ना भट्ठा का रहनेवाला है. मामले को लेकर छात्रा ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने छेड़छाड़, ईल एसएमएस करने व एमएमएस फेसबुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 5:34 AM

रांची: छात्रा का ईल फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोपी युवक अतीश कुमार को सुखदेवनगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह कोकर चून्ना भट्ठा का रहनेवाला है.

मामले को लेकर छात्रा ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने छेड़छाड़, ईल एसएमएस करने व एमएमएस फेसबुक पर पोस्ट करने की बात लिखी है. कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट के अनुसार युवक मार्चेट नेवी में कार्यरत है और पिछले दो माह से वह छुट्टी पर रांची में है. यहां वह छात्रा को परेशान कर रहा था.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार बचरा निवासी युवती इंद्रपुरी में रहती है. वह बी कॉम की छात्रा है. युवती के अनुसार कुछ माह पहले युवक से उसका संबंध था, लेकिन जब पता चला कि अतीश की शादी हो रही है, तब छात्रा ने उससे संबंध तोड़ लिया. उसके बाद भी युवक उसे परेशान करता रहता था. हमेशा उसका पीछा करता था. बताया जाता है कि इंद्रपुरी मुहल्ले की सब्जी मंडी में सात-आठ माह पहले युवक ने छात्रा के साथ मारपीट भी की थी. शादी के बाद भी वह युवती को ईल एमएमएस भेजता था. परेशान होने के बाद छात्रा ने इंद्रपुरी निवासी अपने भाई जितेंद्र कुमार को अतीश के पास भेजा. तब अतीश ने उसके भाई के साथ मारपीट की. उसके बाद छात्रा ने युवक पर प्राथमिकी दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version