रांची: राजधानी में कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गरीब व जरूरतमंदों की सुध ली. ठंड में गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने हटिया स्टेशन, रिम्स, अलबर्ट एक्का चौक समेत आसपास के इलाकों में कंबल वितरण किया. हटिया स्टेशन पर जब सीएम ने देखा कि हाड़ कंपाती ठंड में फटा-चिथड़ा लपेटे बुजुर्ग महिला कांप रही है, तो उन्होंने कंबल ओढ़ा दिया.
गरीब बुजुर्ग महिला ने आंखें खोल कर कंबल ओढ़ानेवाले को रोम-रोम से धन्यवाद दिया. अचानक अपने सामने राज्य के रहनुमा को देख कर उसे अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. बस एकटक देखते रह गयी. जब सीएम ने बुजुर्ग महिला से उसका हाल पूछा. तो वह भाव विह्वल हो गयी. उसने कहा का बताबे. ठंडा में जाने जाइत रहे. उसने सीएम को आशिष दिया.
इस घटना की जानकारी होते ही जरूरत मंदों की भीड़ एकत्र हो गयी. सीएम को कंबल के साथ अपने बीच पाकर, हमको दीजिये साहब. हमको दीजिये साहेब.की गुहार लगानेवाले बढ़ गये. इसी बीच एक अन्य बुजुर्ग महिला ने सीएम से कंबल लेते हुए जी भर कर आशीर्वाद दिया. हजार बरस जिइबे..छउ मने के ढंके के टुकड़ा भी नखे. कंबल से ठंढा से बइचबे. इस तरह सीएम ने देर रात तक जरूरतमंदों की सुध ली. सीएम ने करीब 200 लोगों के बीच कंबल बांटा. रात 10.15 बजे तक वह हटिया स्टेशन के इर्द-गिर्द कंबल वितरण करते हैं. सीएम केवल खुद कंबल ही नहीं बांट रहे बल्कि उन्होंने सीएम का पदभार संभालते ही उपायुक्तों को कंबल बांटने का निर्देश भी दिया है. सोमवार की रात सीएम के साथ मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक जीतू चरण राम, लक्ष्मण गिलुवा,भाजपा नेता संजय सेठ, संजय जायसवाल, रांची के उपायुक्त विनय चौबे भी थे.