मुख्य सचिव ने भवन सचिव को दिया निर्देश, नये मंत्रियों के लिए आवास तैयार रखें

रांची: राज्य के आला अफसरों को नये मंत्रियों के लिए आवास तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. खरमास के बाद कई मंत्री नये आवास में शिफ्ट करेंगे. सोमवार को मुख्य सचिव ने भवन सचिव को आवश्यक निर्देश दिया. नये मंत्रिमंडल के गठन के बाद से भवन निर्माण विभाग ने पूर्व आवंटियों से आवास खाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 5:38 AM

रांची: राज्य के आला अफसरों को नये मंत्रियों के लिए आवास तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. खरमास के बाद कई मंत्री नये आवास में शिफ्ट करेंगे. सोमवार को मुख्य सचिव ने भवन सचिव को आवश्यक निर्देश दिया. नये मंत्रिमंडल के गठन के बाद से भवन निर्माण विभाग ने पूर्व आवंटियों से आवास खाली कराने की दिशा में पहल शुरू कर दी है. जिन पूर्व मंत्रियों के कब्जे में आवास है, उनसे जल्द से जल्द खाली कराने का प्रयास हो रहा है.

10 मंत्रियों को देना होगा आवास: नये मंत्रिमंडल के 10 सदस्यों को आवास देना होगा. चर्चा है कि सीपी सिंह अपने पुराने आवास पर ही रहेंगे. शेष मंत्रियों के लिए 10 आवासों की व्यवस्था करनी होगी.

आवास छोड़ने में हो सकती है देरी: पूर्व मंत्रियों द्वारा आवास खाली करने में देरी हो सकती है. कुछ पूर्व मंत्री खरमास में घर बदलना नहीं चाह रहे हैं. वे खरमास के बाद ही आवास खाली करेंगे. संबंधित अफसरों का कहना है कि अभी उन्हें थोड़ा वक्त देना पड़ेगा, क्योंकि अभी तुरंत नये मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. तत्काल उनसे आवास खाली नहीं कराया जा सकता है.

कुछ आवासों पर कब्जा: इधर सेक्टर वन व तीन में कुछ आवासों पर पूर्व मंत्री व पूर्व सांसदों का आवास पर कब्जा है. हेमंत सरकार के एक मंत्री का पद काफी पहले ही चला गया था, लेकिन अभी तक उन्होंने आवास नहीं छोड़ा है. वहीं पूर्व सांसदों ने भी आवास पर कब्जा कर रखा है.

स्पीकर व विनोद सिंह ने खुद खाली किया आवास

सरकार की चिट्ठी मिलने के पहले ही शशांक शेखर भोक्ता ने स्पीकर व विनोद सिंह ने विधायक आवास खाली कर दिया. उन्होंने आवास खाली करने के लिए न तो समय मांगा और न ही सरकारी प्रक्रिया का इंतजार ही किया.

Next Article

Exit mobile version