12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में नहीं मिल रहे डॉक्टर

रांची: रिम्स में फिलहाल चिकित्सकों की कमी दूर होते नहीं दिख रही है. रिम्स को खोजने से भी चिकित्सक नहीं मिल रहे हैं. चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए कई बार आवेदन आमंत्रित किया जा चुका है, लेकिन चिकित्सक यहां आने को इच्छुक नहीं हैं. अप्रैल में आवेदन के बाद 11 जुलाई से साक्षात्कार की प्रक्रिया […]

रांची: रिम्स में फिलहाल चिकित्सकों की कमी दूर होते नहीं दिख रही है. रिम्स को खोजने से भी चिकित्सक नहीं मिल रहे हैं. चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए कई बार आवेदन आमंत्रित किया जा चुका है, लेकिन चिकित्सक यहां आने को इच्छुक नहीं हैं.

अप्रैल में आवेदन के बाद 11 जुलाई से साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इस बार भी चिकित्सकों ने रिम्स आने को लेकर रुचि नहीं दिखायी है. कई विभागों में दो से अधिक पद हैं, लेकिन साक्षात्कार के लिए एक चिकित्सक आ रहे हैं.

रिम्स में 94 चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए अप्रैल में आवेदन मांगा गया था, जिसमें स्क्रूटनी के बाद 57 चिकित्सक ही साक्षात्कार के लिए योग्य पाये गये थे. तीन दिन तक चले साक्षात्कार में अब तक 36 चिकित्सक ही शामिल हुए हैं. बुधवार को साक्षात्कार का अंतिम दिन है, जिसमें ज्यादा चिकित्सकों के शामिल नहीं होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें